आगरा व कानपुर के IG सहित यूपी में 12 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसी मिली कहां जिम्‍मेदारी

आगरा व कानपुर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। इसी क्रम में अब योगी सरकार ने आगरा व कानपुर रेंज के आइजी समेत कुल एक दर्जन आइपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल कर दिया है। शासन ने दोनों आइजी को हटाकर जहां विभागों में तैनाती दी है, वहीं प्रतीक्षारत चल रहे दो आइपीएस अधिकारियों पर भरोसा जताते हुए उन्‍हें आगरा व कानपुर रेंज का आइजी बनाया है।

बुधवार को सामने आयी आइपीएस अफसरों की तबादला सूची के अनुसार आइजी रेंज आगरा को अब आइजी बजट पुलिस मुख्‍यालय, जबकि आइजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल को आइजी तकनीकी सेवाएं के पद पर लखनऊ में तैनाती दी है।

इसके अलावा प्रतीक्षारत चल रहे नचिकेता झा को पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र आगरा व आइपीए अफसर प्रशांत कुमार को आइजी रेंज कानपुर की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है।

वहीं आज पीएसी में भी तैनात आठ आइपीएस अधिकारियों का सरकार ने तबादला किया है, सेनानायक के पद पर तैनात इन अधिकारियों में छह को पीएसी में ही एक बार फिर तैनाती दी गयी है, जबकि दो को पुलिस विभाग के कार्यालय में पोस्टिंग मिल सकी है।

यह भी पढ़ें- UP में दस जिलों के DM समेत 14 IPS अफसरों का तबादला, देखें किसे मिली कहां तैनाती

इसी क्रम में सेनानायक गाजियाबाद योगेश सिंह को सेनानायक रायबरेली, जबकि यहां तैनात अरविंद भूषण पांडेय को एसपी तकनीकी सेवा लखनऊ, सेनानायक अलीगढ़ संजय सिंह को इसी पद पर सीतापुर, जबकि सेनानायक नोएडा कल्‍पना सक्‍सेना को सेनानायक गाजियाबाद के पद की अब जिम्‍मेदारी मिली है।

वहीं सेनानायक सीतापुर राहुल यदवेंदु को डीजीपी मुख्‍यालय में एसपी, राजेश कुमार सक्‍सेना को सेनानायक कानपुर नगर से सेनानायक बरेली, जबकि यहां तैनात विकास कुमार सेनानायक कानपुर के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा पीएसी की सेनानायक भारती सिंह को अब इसी पद पर नोएडा पीएसी में तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें- सुबह पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा, दिन में मुकदमा लिख पुलिस ने शाम को भेज दिया जेल, जानें आखिर क्या है मामला