UP में दस जिलों के DM समेत 14 IPS अफसरों का तबादला, देखें किसे मिली कहां तैनाती

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस विभाग में फेरबदल शुरू हो रहे है। इसी क्रम में शन‍िवार को योगी सरकार ने दस जिलों के डीएम और 14 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। शासन ने नीतीश कुमार को अयोध्या, संजय सिंह को फर्रुखाबाद, मानवेंद्र को बरेली का जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

वहीं रविंद्र कुमार को झांसी, सीपी सिंह को बुलंदशहर, हर्षिता माथुर को कासगंज, सत्येंद्र कुमार को महाराजगंज, मनोज कुमार को महोबा, नेहा प्रकाश को श्रावस्ती और टीके शिबू को सोनभद्र का डीएम बनाया है, जबकि अयोध्‍या के डीएम अनुज कुमार झा और महाराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार को प्रतीक्षा सूची में डाला गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में आठ IAS की जिम्मेदारी में फेरबदल, सेंथिल आबकारी आयुक्त तो अनामिका बनीं बेसिक शिक्षा सचिव

  • लंबे समय से आजमगढ़ में तैनात एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को आगरा का एसएसपी बनाया गया है।
  • बरेली की क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई में तैनात आइपीएस अनुराग आर्य को आजमगढ़ का एसएसपी बनाया गया है।
  • एसपी/ उप सेनानायक पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव के पद पर तैनाती दी गई है।
  • नोएडा कमिश्नरेट में तैनात अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली बनाया गया है।
  • इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ की शाखा में तैनाती दी गई।
  • चंदौली के एसपी अमित कुमार सेकंड को पुलिस उपायुक्त कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर में तैनाती दी गई है।
  • डीजीपी मुख्यालय में संबद्ध आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया है।
  • यूपी की एटीएस शाखा में तैनात जयप्रकाश सिंह को एसएसपी इटावा बनाया गया है।
  • सेनानायक नौवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी बनाया गया।
  • सहारनपुर के एसएसपी एस चिनप्पा को पुलिस अधीक्षक वीआई सुरक्षा शाखा उत्तर प्रदेश में तैनात किया गया।
  • एसपी उन्नाव अविनाश पांडे को सेनानायक 38 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनाती दी गई है।
  • आगरा के एसएसपी मुनिराज को पुलिस अधीक्षक चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
  • सेनानायक और पीएसी वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात डॉ. अखिलेश निगम को पुलिस अधीक्षक कोआपरेटिव सेल उत्तर प्रदेश की शाखा में तैनाती दी गई है।
  • यमुना प्रसाद को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में सात IPS अफसरों का तबादला, बदायूं, भदोही व गाजीपुर समेत चार जिलों के बदले कप्‍तान