कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लखनऊ में मसाज सेंटर व स्‍पॉ पार्लर भी किए गए बंद

स्‍पॉ पार्लर को बंद
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोरोन वायरस का तीसरा संक्रमित सामने आने के बाद लखनऊ के सभी मसाज सेंटर व स्‍पॉ पार्लर को बंद करने का फैसला लिया गया है। डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश के आदेश के बाद जिले के सभी मसाज सेंटर व स्‍पॉ पार्लर को आज से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। डीएम के आदेश के तहत जनपद के सभी मसाज सेंटर व स्‍पॉ पार्लर के मालिक व संचालकों को इस संबंध में आदेशित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्‍लासेज स्‍थगित

डीएम के अनुसार आदेश नहीं मानने वाले मसाज सेंटर व स्‍पॉ पार्लर वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि कोरोना वायरस को देखते हुए राजधानी लखनऊ में पहले सभी स्‍कूल, कॉलेज, जिम क्‍लब आदि बंद किए जा चुके थे। वहीं आज केजीएमयू के एक डॉक्‍टर के इससे संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद लखनऊ में सावधानी और बढ़ा दी गयी है। केजीएमयू ने जहां अपने यहां पठन-पाठन का काम रोक दिया है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों व अन्‍य स्‍टॉफ के लिए आवश्‍यक निर्देश भी जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: दो अप्रैल तक UP के स्‍कूल-कॉलेज व मल्टीप्लेक्स बंद, कर्मचारी करेंगे घर से काम, कैबिनेट में इन फैसलों को भी मिली मंजूरी