देश में कोरोना के बढ़ते मामले ने फिर बढ़ाई चिंता, सामने आए 14 हजार नए मामले

देश में बढ़ते कोरोना

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। देश में कोरोना के करीब 14 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,993 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 हो गई है। शुक्रवार को 13,193 मामले सामने आए थे।

वहीं इसी अवधी में कोरोना संक्रमण के कारण 101 मरीजो की मौत हुई है, जिसके साथ अब तक देश में कोरोना के चलते जान गंवाने वालों का आकंड़ा 1,56,212 हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,307 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक 1,06,78,048 लोग खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामले के बाद इन शहरों में फिर लॉकडाउन की घोषणा

जबकि रोजाना के आधार पर, ठीक होने वालों की तुलना में नए मामलों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। देश में कोविड के एक्टिव मरीज 1,43,127 हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है। देश में करीब 22 दिनों के बाद संक्रमण के 14 हजार के आस-पास मामले आए हैं। इससे पहले इससे पहले 28 जनवरी को कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।

वहीं, महाराष्ट्र में तीन महीने बाद पहली बार शुक्रवार को कोविड-19 के छह हजार से अधिक नए मामले आए, जिससे महामारी की स्थिति बिगड़ने का संकेत मिलता है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 6112 नए मामलों में अधिकतर अकोला, पुणे और मुंबई खंड से आए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 19 फरवरी तक 21,02,61,480 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,86,618 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

यह भी पढ़ें- भारत में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 12,881 केस, अब तक 1,56,014 संक्रमितों की गई जान