दिल्ली में सामने आया Omicron का पहला मामला, जानें अब तक कहां-कहां मिले मरीज

ओमीक्रॉन

आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। विदेश से लौटने के बाद एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज में इसकी पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार विदेश से लौटे 12 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक में ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवक तंजानिया से आया था। इसके साथ ही पूरे देश में ओमीक्रॉन के कुल पांच मामले हो चुके हैं।

शनिवार को ओमीक्रॉन के दो मामले सामने आए थे, गुजरात के जामनगर में 72 साल के बुजुर्ग ओमीक्रॉन संक्रमित पाए गए थे। वहीं, शाम को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा शख्‍स संक्रमित पाया गया था। दक्षिण अफ्रीका से यह शख्स दुबई से होते हुए दिल्ली आया था और फिर वहां से मुंबई पहुंचा था। यह 25 नवंबर को कोरोना से संक्रमित पाया गया था और अब उसमें ओमीकन वैरिएंट पाया गया है। अभी इसे कल्याण डोंबिवली कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।

यह भी पढ़ें- ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे पर केजरीवाल का सवाल, इंटरनेशनल उड़ानों को रोकने पर देरी क्यों कर रही मोदी सरकार

वहीं, दो मामले पिछले सप्ताह सामने आए थे। इनमें 46 साल का डॉक्टर और एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक शामिल था। संक्रमित डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे। इसके अलावा उन्होंने हालही में कोई यात्रा भी नहीं की थी।

दक्षिण अफ्रीकी नागरिक जब भारत आया था तो उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन बाद में वह कोरोना पॉजिटव पाया गया। जब उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो उसमें ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें- ओमीक्रॉन से निपटने को यूपी सरकार पूरी तरह सक्षम, जनता को डरने की जरूरत नहीं: सुरेश खन्ना