देश में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 16 हजार से ज्यादा केस, 31 संक्रमितों की गई जान

ओमिक्रॉन सब वैरिएंट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि मौत के आंकड़ों में भी बढोत्तरी हो रही है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 16,103 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण ने 31 लोगों की जान ली है। इस दौरान एक दिन में 13 हजार 929 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या  अब बढ़कर 1,11,711 हो गई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जानकारी दी कि भारत में शनिवार को कोविड-19 वायरस के कुल 3,76,720 सैंपल जांचे गए। देश में अब तक टेस्ट किए गए सैंपलों की संख्या अब 86.36 करोड़ हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,09,568 से बढ़कर 1,11,711 हो गई है। 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या में 2143 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- देश में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, एक दिन में मिलें 18,819 संक्रमित, 39 की मौत

गौरतलब है कि देश में कुल मामलों की संख्या अब 4,35,02,429 हो गई है। भारत में पिछले साल चार मई को कोविड मरीजों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी, जबकि इस साल 25 जनवरी को केस चार करोड़ के पार चले गए थे। वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 10,10,652 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। देश में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 197.95 करोड़ (1,97,95,72,963) हो गया है।

यह भी पढ़ें- फिर टेंशन बढ़ा रहा कोरोना, एक ही दिन में बढ़ गए 25 फीसदी तक मरीज, 30 संक्रमितों की मौत