अमरनाथ यात्रा पर हमले से पहले लश्कर के दो आतंकियों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले, भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकियों को ग्रामीणों ने पकड़ा

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दिया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस आतंकियों से पूछताछ कर रही है।

पकड़े गए आतंकियों में से एक आतंकी तालिब हुसैन का संबंध भारतीय जनता पार्टी से होने की बात भी कही जा रही है। उससे जुड़ी तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गयीं हैं, हालांकि इस सनसनीखेज मामले में रविवार अपरान्‍ह 12 बजे तक किसी पार्टी के नेता का बयान सामने नहीं आया था।

जानकारी के अनुसार, रियासी जिले के तुकसान के ग्रामीणों ने लश्कर के जो आतंकियों को हथियारों के साथ पकड़ लिया। एडीजीपी जम्मू ने बताया कि दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद की गई है। डीजीपी ने ग्रामीणों के लिए दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया। लश्कर तैयबा ने अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की साजिश रची थी। इसके लिए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया जाना था।

तालिब हुसैन ने पहले राजौरी में दो आईडी ब्लास्ट कर ट्रायल किया था। फिर वह ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियार लेकर राजौरी से भाग निकाला था, हालांकि इसके दो साथी पुलिस ने राजौरी में ही एक सप्ताह पहले पकड़ लिए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार कश्मीर निवासी फैसल अहमद लश्करे तैयबा का ए श्रेणी का आतंकी है।

यह भी पढ़ें- कुलगाम बैंक मैनेजर के हत्यारोपित समेत मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के दो आतंकी

उसको सीमा पार से अमरनाथ यात्रा पर हमला करने के लिए तालिब हुसैन से संपर्क करने को कहा गया था। तालिब हुसैन ने ही यात्रा पर हमला करने की साजिश रची और दोनों जिला रियासी के गांव तुकसान में पहुंचे। इससे पहले कि ये अपनी साजिश को अंजाम दे पाते, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इन दोनों आतंकियों को एक घर के भीतर से पकड़ लिया।

बता दें कि राजोरी जिले के कोटरंका शहर में 26 मार्च को हुए दोहरे विस्फोटों और 19 अप्रैल को एक और विस्फोट जिसमें कुल दो लोग घायल हुए थे और 24 अप्रैल को बुद्धल के शाहपुर गांव में एक और विस्फोट हुआ था। इसमें दो और लोग घायल हो गए, तीनो विस्फोट मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए 28 जून को पुलिस ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC पर माइन ब्लास्ट, सेना के तीन जवान घायल