महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर बने भाजपा के राहुल नार्वेकर

राहुल नार्वेकर

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार राज्‍य में आई है और आज तीन जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उद्धव ठाकरे व शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा, ताे वहीं एकनाथ शिंदे की जीत हुई है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने चुनाव जीत लिया है।

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के चुनाव में बहुमत परीक्षण से पहले शिंदे गुट को जीत हासिल कर ली और विधानसभा के नए स्पीकर भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने। विधानसभा काे विशेष सत्र आज से शुरू हुआ, इस दौरान सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के चुनाव की वोटिंग हुई, विधासभा पहुंचे अन्‍य विधायकों से एक-एक करके मत पूछा गया, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट को सबसे ज्‍यादा बहुमत मिला।

महाराष्ट्र विधानसभा में जब स्पीकर को लेकर वोटिंग में भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के समर्थन में कुल 164 मिले और एमवीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले है। इसके अलावा सपा के दो विधायकों और एआईएमआईएम के विधायकों ने वोट करने से इंकार कर दिया। तो वहीं, सीपीआइ के विधायक विनोद निकोले के एमवीए के पक्ष में मतदान किया।

यह भी पढ़ें- आखिरकार एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी CM, पीएम मोदी ने दी बधाई

महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर के चुनाव में विजय होने बाद सभी बीजेपी विधायकों ने जय शिवाजी, जय श्री राम और जय भवानी के नारे लगाए, साथ ही एक-दूसरे को चुनाव की जीत की बधाई दी। इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस साथ नजर आए।

यह भी पढ़ें- मुझे सत्ता का मोह नहीं, सीएम आवास छोड़ा है लड़ाई नहीं: उद्धव ठाकरे