मुंबई में होगी लॉकडाउन की वापसी? कोरोना केस बढ़ने पर मेयर अदिति ने जाहिर की चिंता

मुंबई में लॉकडाउन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना को लेकर मंगलवार को चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। मुंबई की लोकल ट्रेनों में ज्यादातर लोग बिना मास्क के सफर कर रहे हैं। लोगों को अवश्यक सावधानी बरतनी होगी अन्यथा हमें फिर से लॉकडाउन लगाने पर विवश होना पड़ेगा। लॉकडाउन फिर से लगाया जायेगा या नहीं, ये पूरी तरह से मुंबई के लोगों के हाथ में है।

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कठोर निर्णय लेने के संकेत दिये हैं। मुंबई में सोमवार को 493 नए मरीज पाए गए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। कोरोना मरीजों की संख्या में पांच प्रतिशत का इजाफा हो गया है। इसके बाद फिर से मुंबई में लॉकडाउन लगाए जाने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण गुजरात के चार बड़े शहरों में 28 फरवरी तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र में इस महीने से कोरोना के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 14 फरवरी को 4,092 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए जबकि 40 लोगों की मौत हुई। वहीं, सोमवार को 3,365 नए कोरोना के मामले मिले हैं। औसतन हर दिन राज्य में 3500 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मुंबई में भी लगातार हर दिन करीब पांच सौ नए कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मामलों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित मिले गुजरात के सीएम विजय रुपाणी, स्टेज पर हुए थे बेहोश