केंद्र सरकार ने की जम्मू-कश्मीर में दस हजार अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती

केंद्र सरकार
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में आतंवाद विरोधी कार्रवाई को और मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य में दस हजार अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती की है। अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे से लौटने के बाद लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अपने दौरे के दौरान अजीत डोभाल ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून- व्यवस्था को लेकर बैठक की थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया कि वह पहले से ही उत्तरी कश्मीर में अतिरिक्‍त सैनिकों की तैनाती की मांग करते रहे हैं। अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती उनके आग्रह के बाद ही हुई है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई पर आतंकी हमला, PSO शहीद

उधर, गृहमंत्रालय द्वारा जारी किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती इसलिए की जा रही है ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था बेहतर की जा सके। दिलबाग सिंह ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि उत्तरी कश्मीर में जवानों की संख्या जरूरत से भी कम है। इसलिए हमें यहां अतिरिक्‍त जवानों की जरूरत थी। 100 कंपनियों को हवाई मार्ग से उत्तरी कश्मीर भेजा गया है। हमनें पहले ही इसकी मांग की थी।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जवानों की अतिरिक्‍त तैनाती को लेकर किए जाने वाले अन्य दावे तथ्यों से दूर हैं। जम्मू-कश्मीर भेजे गए जवानों को देश के अलग-अलग इलाकों से चुना गया है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया पहला प्रस्‍ताव, जम्मू-कश्मीर में छह महीने के लिए बढ़ाया जाए राष्ट्रपति शासन

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर राज्य में 40 हजार अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं, इस साल 24 फरवरी को 100 पारामिलिट्री फोर्स को घाटी में तैनात किया गया था। उस दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि इन जवानों की तैनाती अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की जा रही है

यह भी पढ़ें- नामांकन दाखिल कर महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 को लेकर कही ये बड़ी बात