सुरक्षाबलों की तैनाती पर बोलीं महबूबा, जम्‍मू-कश्‍मीर है राजनीतिक समस्‍या, सेना से नहीं होगी हल

हाउस अरेस्‍ट
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार की ओर से जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए दस हजार अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को लेकर जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर घाटी में अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती से लोगों में डर व्‍याप्‍त हो रहा है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई पर आतंकी हमला, PSO शहीद

महबूबा मुफ्ती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि कश्‍मीर घाटी में वैसे भी सुरक्षाबलों की कोई कमी नहीं है। घाटी में अतिरिक्‍त 10,000 सैनिकों को तैनात करने के केंद्र के फैसले ने लोगों में भय मनोविकृति पैदा की है। साथ ही कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर राजनीतिक समस्‍या है, सेना इसका हल नहीं है। केंद्र सरकार को इस मामले में दोबारा विचार करने और अपनी नीतियों में बदलाव करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- महबूबा का मोदी पर पलटवार, BJP मुस्लिमों-अल्पसंख्यकों को बाहर करने’ के अपने विनाशकारी एजेंडे से चाहती है देश को बांटना

यहां बताते चलें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर राज्‍य में सुरक्षाबलों की 100 अतिरिक्‍त कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है। इस आदेश के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 50 अतिरिक्‍त कंपनियां जम्‍मू और कश्‍मीर में तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही दिल्‍ली से सीआरपीएफ की नौ अतिरिक्‍त कंपनियां कश्‍मीर घाटी में भेजी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- नामांकन दाखिल कर महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 को लेकर कही ये बड़ी बात