आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में शुक्रवार को पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई सज्जाद मुफ्ती पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में उनके पीएसओ की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना को महबूबा मुफ्ती के गृह क्षेत्र बिजबेहड़ा की एक मस्जिद के बाहर अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के पांच जवान शहीद, तीन घायल, एक आतंकी ढ़ेर
मिली जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती के भाई सज्जाद बिजबेहड़ा की मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे, उसी समय उनपर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे पीएसओ ने जवाबी कार्रवाई भी की मगर उन्हें गोली लग गई जिसे तत्काल बिजबेहड़ा के सब डिविजन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- JK: पुलवामा में दो भगौड़े SPO समेत सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार आतंकी, भारी मात्रा हथियार बरामद
मृत कॉन्स्टेबल की पहचान फारूक अहमद के रूप में हुई है। वही घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने हमलावरों की तलाश में इलाके के घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।