सोनभद्र हत्याकांड: SDM, CO समेत पांच अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, CM ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

सोनभद्र हत्याकांड
कार्रवाई के विषय में मीडिया को बताते सीएम योगी साथ में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में दस लोगों की हत्या के मामले में गठित जांच की संस्तुति पर सोनभद्र के घोरावल के एसडीएम, सीओ समेत कुल पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। हत्याकांड को लेकर कमिश्‍नर मिर्जापुर और एडीजी वाराणसी जोन द्वारा रिपोर्ट देर रात शासन को सौंपी गई।

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी को तय करते हुए यह रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसके आधार सीएम योगी द्वारा पुलिस प्रशासन के कुल पांच अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। सीएम ने सदन को भी इस कार्रवाई से अवगत कराया है।

यह भी पढ़ें- खून से लाल हुई UP, जमीन विवाद में सोनभद्र में गोली बरसाकर तीन महिलाओं समेत दस की हत्या, 25 घायल

कमिश्‍नर मिर्जापुर और एडीजी वाराणसी जोन की जांच रिपोर्ट में की गई सिफारिश के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसडीएम घोरावल, सीओ घोरावल, इंस्पेक्टर थाना घोरावल, सब इंस्पेक्टर (बीट इंचार्ज) और बीट कांस्टेबल समेत पुलिस-प्रशासन के पांच अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित हुए है।

योगी ने इस मामले में प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि उन्होंने स्वयं घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का आदेश दिया है। योगी ने कहा एसडीएम को निलंबित करने का निर्णय हुआ। साथ ही पुलिसकर्मियों को शिथिलता बरतने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो 1955 से लेकर अब तक इस मामले को लेकर रिपोर्ट 10 दिन में देगी।

यह भी पढ़ें- सोनभद्र में नौ लोगों की गोली मारकर हत्‍या के बाद योगी सरकार पर बरसे अखिलेश-प्रियंका

यहां बताते चलें कि सोनभद्र जिले में जमीन विवाद के चलते बुधवार को गोंड और गुर्जर समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे, जिसमें तीन महिलाओं सहित कम से कम 10 लोगों की हत्‍या हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गए थे। सोनभद्र में हिंसा के संबंध में 24 लोगों गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष के हंगामें के कारण यूपी विधानसभा में नहीं हो सका प्रश्‍नकाल