सोनभद्र में नौ लोगों की गोली मारकर हत्‍या के बाद योगी सरकार पर बरसे अखिलेश-प्रियंका

अखिलेश प्रियंका

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की गोली मारकर हत्‍या व 25 लोगों के घायल होने वाली घटना के बाद एक बार फिर योगी सरकार कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर विपक्ष से घिरती नजर आ रही है। बुधवार को हुई इस घटना के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका ने आज ट्विट करते हुए कहा कि भाजपा-राज में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिनदहाड़े हत्याओं का दौर जारी है। सोनभद्र के उम्भा गांव में भू-माफियाओं द्वारा तीन महिलाओं सहित नौ गोंड आदिवासियों की सरेआम हत्या ने दिल दहला दिया है। साथ ही उन्‍होंने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि प्रशासन, प्रदेश के मुखिया, व मंत्री सब सो रहे हैं। क्या ऐसे बनेगा अपराध मुक्‍त प्रदेश।

संबंधित खबर- खून से लाल हुई UP, जमीन विवाद में सोनभद्र में गोली बरसाकर तीन महिलाओं समेत नौ की हत्या, 25 घायल

वहीं अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया का सहारे लेते हुए कहा कि अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद के अंदर नौ लोगों की हत्या, दहशत एवं दमन का प्रतीक। सपा अध्‍यक्ष ने मांग करते हुए आगे अपने ट्विटर एकाऊंट पर लिखा कि सभी मृतकों के परिवारों को सरकार 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ ही दोषियों पर सख्‍त से सख्‍तकार्रवाई करे।

इसके अलावा अपने एक अन्‍य ट्विट में अखिलेश ने संभल में दो सिपाहियों की बदमाशों द्वारा की गयी हत्‍या की ओर इशरा करते हुए कहा कि मैं चुनाव में जो कहता था वही आज भी यूपी में हो रहा है। जनता पुलिस को ‘ठोक’ रही है और पुलिस जनता को ‘ठोक’ रही है। उन्‍होंने आगे कहा कि सोनभद्र का कांड पूरे प्रदेश की हालत बता रहा है। भाजपा सरकार को यह समझना चाहिए। अगर सामाजिक अस्थिरता रही तो आर्थिक स्थिरता नामुमकिन है।

संबंधित खबर- संभल: पेशी से लौट रहे तीन बदमाश दो पुलिसवालों की हत्‍या व रायफल लूटकर फरार, मचा हड़कंप