राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, “महंगाई-बेरोजगारी जनता को चाहे जितनी तड़पाए, मित्रों की तिजोरी भरती जाए”

मोदी उपनाम' टिप्पणी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को गरीबों और मध्यम वर्ग की आय में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जनता चाहे कितनी भी महंगाई और बेरोजगारी से पीड़ित हो, “सूट-बूट” सरकार का एकमात्र लक्ष्य है “दोस्तों” की तिजोरी भर दो।

राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि गरीब वर्ग की आमदनी: 50 प्रतीशत घटी है, मिडिल क्लास: दस प्रतिशत तक गिरी और अमीर वर्ग: 40 प्रतिशत बढ़ी। राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे जनता को महंगाई, बेरोजगारी कितना भी तड़पाए, ‘सूट-बूट सरकार’ का एक ही टारगेट- ‘मित्रों’ की तिजोरी भरती जाए।

साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर ‘इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी 360 सर्वे’  से प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि का एक ग्राफ पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है कि 2016 और 2021 के बीच गरीब वर्ग  की आय में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है और मध्यम वर्ग की आय में लगभग दस प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, दूसरी तरफ धनी वर्ग की आय में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर हमला, संसद में मेरे भाषण से डरे PM इसलिए कर दिया अयोग्य घोषित, मोदी-अडानी का क्या रिश्ता पूछता रहूंगा

वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मजदूरों और श्रमिकों की मजदूरी की वृद्धि दर पर चिंता व्यक्त करने वाले एक लेख को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा कि 2014-15 से 2021-22 के बीच वास्तविक मजदूरी की वृद्धि दर प्रति वर्ष: 0.9 प्रतिशत – कृषि श्रम, 0.2 प्रतिशत – निर्माण श्रमिक, 0.3 प्रतिशत – गैर-कृषि श्रमिक है। जयराम रमेश ने आगे कहा कि लेकिन पिछले सिर्फ पांच साल में अडानी की संपत्ति 1440 प्रतिशत बढ़ी। मित्र का साथ, मित्र का विकास!

यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार