आरयू वेब टीम।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज आतंकियों ने स्थानीय कांग्रेसी नेता गुलाम नबी पटेल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उनकी मौत हो गई। इस आतंकी हमले में उनके दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमले को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें- JK: सोपोर में आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट, चार जवान शहीद
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब वह अपने यादर स्थित घर से पुलवामा के लिए जा रहे थे। वहीं इस हमले में घायल पीएसओ की पहचान इम्तियाज अहमद पुत्र मोहम्मद हसन और बिलाल अहमद डार पुत्र राशिद डार के रूप में हुई है। आतंकियों ने इम्तियाज अहमद के सीने और बिलाल अहमद डार के बाएं पैर पर गोली मारी है। हमले में घायल दोनों पीएसओ को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- JK: पाकिस्तानी गोलाबारी में पांच नागरिकों की मौत, दो घायल
घटना की जानकारी लगने पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आतंकी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या किए जाने पर सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता एन पटेल के परिवार के लिए संवेदना प्रकट करती हूं, जिनकी आतंकवादियों ने राजपुरा में गोली मार कर हत्या कर दी। ऐसी कायराना हरकतों से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को BSF ने किया नाकाम