JK: पाकिस्‍तानी गोलाबारी में पांच नागरिकों की मौत, दो घायल

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

पाक ने एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम देते हुए सीजफायर का उल्‍लंघन किया। पाकिस्‍तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी की। पाक की इस गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।

सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह करीब पौने आठ बजे बिम्बर गली में संघर्ष विराम उल्लंघन कर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। उन्‍होंनें बताया कि पाकिस्‍तानियों ने गोलीबारी के लिए खासकर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की है।

यह भी पढ़ें- सुंजवान हमले में पांच जवान शहीद, चार आतंकी ढेर, नागरिक की भी मौत, दस घायल

हताहत हुए स्थानीय लोग अग्रिम सीमावर्ती गांव देवता धार से थे। पाकिस्तानी सेना का एक बम इलाके में चौधरी मोहम्मद रमजान के घर पर गिरा था। उन्होंने बताया कि मरने वालों में घर के मालिक समेत एक महिला, एक लड़का और एक नाबालिग लड़की भी शामिल हैं। वहीं घायलों को पास के अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए मरने वालों की संख्‍या की भी पुष्टि की है। पाक की इस कायराना हरकत का भारतीय सैनिक मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में चौकी पर आतंकी हमला, जवान शहीद, हथियार भी ले भागे हमलावर