JK: सोपोर में आतंकियों ने किया IED ब्‍लास्‍ट, चार जवान शहीद

अनंतनाग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में आज सुबह आईईडी धमाका हुआ है। धमाके में चार पुलिसकर्मियों शहीद हो गए, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हांलाकि हमले के कई घंटे बाद तक भी किसी भी आतंकी संगठन इसकी जिम्‍मेदारी नहीं ली है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने आईईडी को किसी दुकान में प्लांट किया था। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मुनीर खान ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शिनाख्‍त एएसआई इरशाद अहमद निवासी दोदा, मोहम्मद आमीन निवासी कुपवाड़ा और गुलाब नबी निवासी सोपोर के रूप में हुई है। हालांकि यह आईईडी बम किसने लगाया इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। पुलिस और सेना के जवान छानबीन में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकी हमले में आठ जवान शहीद, पांच घायल दो आतंकी भी ढेर

बता दें कि पुलिसकर्मी की ड्यूटी यहां के एक बाजार में लगाई गई थी। ठंड की वजह से ये पुलिसकर्मी आग जलाकर हाथ ताप रहे थे। वहीं कुछ दूरी पर रखे आईईडी में धमाका हो गया जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

वहीं जम्‍मू कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर घटना को आतंकियों की कायरना हरकत बताया है। साथ ही उन्‍होंने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सोपोर के आईइडी ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।

यह भी पढ़ें- अनंतनाग में CRPF पर आतंकी हमला, पांच जवान घायल