पूर्व वित्‍त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम के आवास पर ED का छापा

ED का छापा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्‍ली और चेन्‍नई स्थित ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। ईडी की यह छापेमारी एयरसेल-मैक्सिस डील के मामले में हुई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के पांच अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे चिदंबरम के घर पहुंचे।

ईडी अधिकारी करीब साढ़े तीन घंटे तक छानबीन करने के बाद सुबह 11 बजे वहां से निकले। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया के सवालों के जवाब भी नहीं दिया। ईडी अधिकारियों के इस छापे के दौरान चिदंबरम या उनके बेटे कार्ति चेन्नई स्थित अपने घर पर नहीं थे। वहीं, छापेमारी के बाद चिदंबरम के वकील ने कहा कि ईडी अधिकारियों को छापे में कुछ भी नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- अब ED के रडार पर अहमद पटेल का बेटा और दामाद

मालूम हो कि इस केस की एक याचिका पर सुनवाई करने से कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने खुद को अलग कर लिया था।

यह था पूरा मामला

बता दें कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस चल रहा है। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड एफआईपीबी द्वारा 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने में हुई कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई कई बार कार्ति चिदंबरम से पूछताछ कर चुकी है।

चिदंबरम पर 2006 में मलेशियाई कंपनी मैक्सिस द्वारा एयरसेल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के मामले में रजामंदी देने को लेकर अनियमितताएं बरतने का आरोप है। इस मामले में सितंबर 2017 में भी ईडी ने कार्ति चिदंबरम की दिल्ली और चेन्नई में कई संपत्तियां जब्त की थी।

यह भी पढ़ें- तृणमूल की मुश्किलें बढ़ी, 13 नेताओं से ED करेगी पूछताछ