आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा में हो रही घुसपैठ की कोशिश को आज सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया। घुसपैठ कर रहे संदिग्धों पर सेना ने कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद घुसपैठिए पीछे हटे। वहीं दूसरी ओर पाक ने रजौरी और नौशेरा में एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें- JK: अस्पताल पर हमला कर साथी को छुड़ा ले गए आतंकी, गोलीबारी में एक जवान शहीद
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने आज सुबह करीब पांच बजे रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ गतिविधियां देखी।
Jammu & Kashmir: Suspicious movement was seen on Pakistan side along the International Border (IB) in Ramgarh sector of Samba. BSF was fired upon, thereafter no movement was observed.
— ANI (@ANI) February 26, 2018
मामले की गंभीरता को भांपते हुए सैनिकों ने कई राउंड फायरिंग कर रोशनी चमकाई जिससे संदिग्ध आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश विफल हो गई। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सेना घुसपैठ करने वालों के मनसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- JK: वायुसेना अड्डे में घुस रहे अधेड़ को सुरक्षाबल ने मार गिराया
मालूम हो कि 23 फरवरी को बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया था। बैठक में दोनों देश के सीमा रक्षकों ने शांति बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी। उसके बाद भी कई दिनों से लगातार जम्मू–कश्मीर में आतंकी हमले हो रहे हैं
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, दो आतंकी भी मार गिराए