आरयू वेब टीम।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह अस्पताल में आतंकियों ने आज हमला कर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले का मकसद आतंकी अबु हंजूला उर्फ नवीद जट को भगाना था, जिसमें वह सफल हो गए। अस्पताल पर हमला उस समय हुआ जब श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद आतंकी नवीद को जांच के लिए वहां लाया गया।
नवीद जट पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद था और उसे आज पुलिस जांच के लिए अस्पताल लेकर आयी थी। इसकी सूचना पहले से ही थी, इसी मौके का फायदा उठा कर उसके साथी अस्पताल परिसर में मौजूद थे और उसके वहां पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इतना ही नहीं आतंकी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों का हथियार तक छीनकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें- पाक ने फिर की LOC पर गोलाबारी, चार जवान शहीद, तीन घायल
आतंकियों की इस गोलीबारी में पुलिस के दो जवानों को गोली लगी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस व सेना ने आतंकी नवीद जट की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया और पूरे इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज महाराजा हरि सिंह अस्पताल में छह आरोपियों को जांच के लिए लाया गया था, जिसमें नवीद जट भी शामिल था।
यह भी पढ़ें- JK: सोपोर में आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट, चार जवान शहीद