जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। साथ ही इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान कई राउंड गोलियां चली, जिससे इलाके में भय का माहौल था।

बताया जा रहा है, शनिवार तड़के सेनी की 32आरआर गश्त पार्टी सोपोर के वाटरगाम में गश्त कर रही थी। तभी छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की गोली का मुंहतोड़ जवाब दिया। कुछ देर तक चली फायरिंग में एक आतंकी सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी

सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। उसके पास से एक पिस्तौल और तीन हथगोले बरामद किया गया है। अभी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, चार जवान शहीद

यहां बताते चलें कि इससे पहले 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। गहंड इलाके में मुठभेड़ के बाद सेना को यह सफलता मिली थी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फिर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, आर्मी मेजर शहीद, दो जवान घायल