श्रीनगर में आतंकियों ने किया CRPF पर हमला, SI शहीद, दो जवान घायल

शहीद

आरयू वेब टीम।

जम्‍मू-कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में आज शाम आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला किया। हमले में एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्‍य जवान गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़े- सुकमा में नक्‍सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद

ये हमला लालचौक से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंथा चौक के पास हुआ है। आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। हमले के बाद आतंकवादियों के एक स्‍कूल में छिपे होने की संभावना जताई जा रही थी। फिलहाल पुलिस व सुरक्षा बल के जवान आतंकियों के धरपकड़ के लिए इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे है।

यह भी पढ़े- सेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद चार घायल

सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने मीडिया को बताया कि अतंकियों के हमले में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़े- पंपोर में फिर हुआ आतंकी हमला, तीन जवान शहीद