आरयू नेशनल डेस्क।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में आज दोपहर एक बार फिर आतंकियों ने हमला कर दिया। नेशनल हाइवे पर सेना के काफिले को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में जहां तीन जवान शहीद हो गए। वहीं दो जवानों समेत तीन लोग घायल हुए है।
हमला उस समय किया गया जब सेना का काफिला अपने वाहनों से जम्मू से बदामी बाग स्थित अपनी छावनी जा रहा था। इसी बीच हाइवे पर बाइक से आए दो से तीन आतंकी सेना के वाहना पर अन्धाधुंध गोलियां बरसाने लगे। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की तो आतंकी मौके से भाग निकले।
घटना की जानकारी लगते ही सेना व सुरक्षा एजेसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे है। हमले की जिम्मेदारी शाम तक किसी आतंकी संगठन ने नही ली है। दूसरी ओर सेना पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बताते चले कि अक्टूबर में पंपोर में ही स्थित ईडीआई बिल्डिंग पर आतंकियों ने हमला किया था। लगभग तीन दिनों तक चली मुठभेड़ में सेना ने आतंकियों को मार गिराया था।
इसी साल फरवरी में भी आतंकियों ने इस भवन को निशाना बनाया था। दो दिन चली इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे, साथ ही संस्थान के एक कर्मचारी की भी मौत हो गई थी। इसके अलावा सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था।