अब कालेधन को सफेद करने में पकड़े गए RBI के दो अधिकारी

cbi arresting

आरयू नेशनल डेस्‍क।

कालेधन को सफेद करने के चक्‍कर में देश भर में गिरफ्तारियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। आज सीबीआई ने 1.99 करोड़ रुपये के पुराने नोट को अवैध ढंग से बदलने के आरोप में आरबीआई के नकदी विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरबीआई के वरिष्ठ विशेष सहायक सदानंद नाइक और विशेष सहायक ए के केविन को अनाधिकृत रूप से नोट बदलने के मामले में पकड़ा गया है। फिलहाल दोनों से कड़ी पूछताछ करने के साथ ही उनके खिलाफ भ्रष्‍टाचार निवारण एक्‍ट समेत अन्‍य संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले सीबीआई ने अन्‍य मामले में आरबीआई के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के अधिकारियों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए छह लाख रुपये के पुराने नोट बदले थे।