सेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद चार घायल

रानीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

कश्मीर के अनंतनाग इलाके में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर: आतंकी हमलों में दो अफसर समेत सात जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सेना के जवान आज दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड इलाके में जो कि अनंतनाग जिले में है, वहां से गुजर रहे थे तभी आतंकियों ने हमला बोल दिया। हमले में घायल जवानों को एक अस्पताल ले जाया गया है और हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए उनकी खोज की जा रही है।

भारतीय सेना के रक्षा प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार की देर रात 11 बजे छोटे, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और 82 एमएम तथा 120 एमएम के मार्टार दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना मजबूती से और प्रभावी तरीके से गोलीबारी का जवाब दे रही है।

यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि भारतीय सेना की गोलीबारी में उसके दो गांव वाले वालों की मौत हो गई। वहीं एक जून को पाकिस्तानी सेना की ओर से राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी, जिसमें एक नागरिक मारा गया और बीएसएफ जवान समेत चार अन्य घायल हो गए थे। भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

वहीं सुबह से कश्मीर के कृष्णाघाटी में एलओसी के पास पाकिस्तान की ओर से सुबह से ही फायरिंग हो रही है। भारतीय सेना भी मजबूती से सीज फायर उल्लंघन का जवाब दे रही है।