आरयू वेब टीम।
आज दोपहर सैकड़ों नक्सलियों ने घात लगाकर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हमला बोल दिया। नक्सलियों की ओर से हुई जमकर गोलाबारी में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। जबकि सात जवान घायल हो गए, घायलों में चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है।
यह भी पढ़े- पंपोर में फिर हुआ आतंकी हमला, तीन जवान शहीद
भीषण हमले की जानकारी लगते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के अपने कार्यक्रम रद्द कर रायपुर पहुंचे है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी रायपुर पहुंचे हैं।
हमले में घायल सीआरपीएफ के जवान शेर मोहम्मद ने मीडिया को बताया कि नक्सलियों ने हमारे स्थान का पता लगाने के लिए पहले ग्रामीणों को भेजा, फिर करीब 300 की संख्या में नक्सलियों ने हमला कर दिया। हम लोगों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें कई नक्सली मारे गए।
यह भी पढ़े- असम के तिनसुकिया में आतंकी हमला, दो जवान शहीद
दूसरी तरफ राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाने के बुरकापाल के करीब नक्सलियों ने जवानों के दल पर हमला किया था। जिसमें सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के 24 जवानों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।