J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिजबुल-लश्कर के जिला कमांडर सहित मारे छह आतंकी, मुठभेड़ में जवान भी शहीद

अवंतीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में सेना को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में सेना ने हिजबुल और लश्कर के जिला कमांडर समेत छह आंतकवादियों को ढेर कर दिया है, जबकि इस मुठभेड़ में एक भी जवान शहीद हो गया। पुलिस को घटनास्थल से हथियार भी मिले हैं।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि मुठभेड़ शोपियां के कपरान भाटा गुंज इलाके में हुई है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हैं। जैसे ही सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर पहंचे और शिकंजा कसा तो आतंकियों ने खुद को घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- J&K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए छह आतंकी, रोकी गयी इंटरनेट सेवा

मुठभेड़ में छह आतंकियों के मारे गए हैं, जबकि इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि छह आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

मारे गए सभी आतंकियों की पहचान हिजबुल और लश्कर के आतंकी के रुप में हुई है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के जिला कमांडर मुश्ताक मीर, हिजबुल जिला कमांडर अब्बास, हिजबुल के डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह, उमर मजीद गनी गानाई, खलीद फारूक उर्फ तलहा, जबकि मारा गया छठा आतंकी पाकिस्तानी बताया जा रहा है। अभी उसके नाम का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकी को किया ढेर, छह जवान घायल, शरारती तत्‍वों का हंगामा

मुठभेड़ को ध्यान में रखते हुए शोपियां में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। सेना ने फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच अभियान भी चलाया, ताकि अगर कोई आतंकी कहीं छिपा हो तो उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में पुलिस पिकेट पर हमला, लश्‍कर का आतंकी ढेर, सिपाही घायल