जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकी को किया ढेर, छह जवान घायल, शरारती तत्‍वों का हंगामा

अवंतीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ मे सुरक्षाबलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया,जबकि छह जवान घायल हो गए हैं। वहीं इस बीच मुठभेड़ की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शरारती तत्व मौके पर जमा हो गए। उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया।

मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान हिजबुल का जिला कमांडर सब्जार अहमद उर्फ डाॅॅॅ. सैफुल्ला और दूसरा आसिफ अहमद गोजरी है। इस मुठभेड़ में सेना के छह जवान भी घायल हो गए। वहीं, शरारती तत्वों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को भी लाठियों, आंसू गैस और पैलेट गन का सहारा लेना पड़ा। हिंसक प्रदर्शन नौगाम, वन्नबल, कन्नीपोरा समेत श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के आतंकी को किया ढेर, हथियार बरामद

वहीं अनंतनाग,पुलवामा और शोपियां में भी कई जगह युवक आतंकियों के समर्थन में नारे लगाते हुए सड़कों पर जमा हो गए और उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख प्रशासन ने सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लगा दी। इससे सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने के साथ ही अफवाहों पर काबू पाने के लिए इंटरनेट सेवाओं को विभिन्न इलाकों में बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- J-K: चुनाव से पहले श्रीनगर में NC के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्‍या, एक की हालत गंभीर, आतंकियों पर शक

बता दें कि मंगलवार को श्रीनगर के एक दिवसीय दौरे पर गए राजनाथ सिंह ने कहा था कि हम किसी से भी बातचीत के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान गए और उन्होंने वहां जिम्मेदार लोगों सहित उनके परिवार से भी मुलाकात की, लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत का माहौल स्थापित नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर की हत्‍या, सात SPO ने दिया इस्‍तीफा