जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को शोपियां जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार शोपियां में आतंकियों ने पहले सेना की पेट्रोल पार्टी पर हमला किया था।

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, चार जवान शहीद

भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां सेक्टर में छुपे हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फिर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, आर्मी मेजर शहीद, दो जवान घायल

दोनों ओर से काफी देर चली गोलीबारी के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। मारे गए आतंकियों में एक एमटेक का छात्र राहिल राशिद शेख भी शामिल है, जिसने हाल ही में आतंकी संगठन ज्वाइन किया था। दूसरे आतंकी की पहचान बिलाल अहमद के रूप में हुई है जो शोपियां का ही रहने वाला है। दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे। वहीं सुरक्षाबलों की जानकारी के मुताबिक अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छुपे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- J-K पुलिस: कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो थे पाकिस्तानी नागरिक