शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्‍कर के चार आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि एक जवान भी घायल हुआ है। मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से एके-47 समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खुफिया तंत्रों से शापियां के मनिहाल गांव में लश्वर के चार आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जिसपर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- JK: सोपोर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, दो SPO घायल

मुठभेड़ में सुबह पहले दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आयी थी, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसके बाद भी ऑपरेशन जारी रखा और दो और आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और तीन पिस्टल बरामद हुई हैं। मुठभेड़ में सेना का जवान घायल हुआ है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चल रहे एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के सभी चार आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। ऑपरेशन अब पूरा हो गया है और हालात हमारे नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें- JK: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी