शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकियों को किया ढेर, हथियार बरामद

लश्‍कर के आतंकी

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर को शोपियां जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं।

इस संबंध में एडीजीपी कश्मीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुंझ मार्ग पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने पूरे इलाके का घेराव करते हुए आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने की बात कही, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हमारे सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए।

एडीजीपी कश्मीर ने मीडिया को बताया कि  शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में  लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए। आतंकियों के पास से  एक एके-47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

वहीं मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है, इनमें से एक शोपियां का लतीफ लोन है, जो एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था और दूसरा अनंतनागिन का उमर नजीर है, नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। जबकि तीसरे की पहचना नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, पांच घायल, हमलावर दोनों आतंकवादी भी ढेर