बढ़ सकतीं हैं CM योगी की मुश्किलें, वायरस कहने पर शिकायत लेकर मुस्लिम लीग पहुंचा चुनाव आयोग

आरयू वेब टीम। 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ शिकायत लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सदस्य शनिवार को चुनाव आयोग पहुंचे। ये शिकायत सीएम योगी के द्वारा एक चुनावी रैली में विवादित बयान देते हुए मुस्लिम लीग को वायरस कहे जाने पर मुस्लिम लीग के सदस्यों ने योगी के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई है।

मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव खुर्रम अनीस उमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”वायनाड में राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने की बात बिल्कुल गलत है। हमने चुनाव आयोग में योगी और दिल्ली में विधायक एमएस सिरसा के खिलाफ भी शिकायत की है। उन्होंने हमें आतंकी और वायरस कहा था।

यह भी पढ़ें- योगी ने मुस्लिम लीग को वायरस बताकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा सोचिये अगर ये जीते तो क्‍या होगा

यहां बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल में मुस्लिम लीग के साथ चुनाव लड़ रही कांग्रेस पर हमला बोला था। योगी ने कहा था कि मुस्लिम लीग एक ऐसा वायरस है कि जिससे अगर कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और अब तो कांग्रेस भी इससे संक्रमित हो गई है। अगर ये जीत गए तो ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा।

उन्होंने कहा कि फिर से ये मुस्लिम लीग का वायरस आया है और ऐसे ही फैलता रहा तो पूरे देश का ही बंटवारा हो जाएगा। आज फिर से वही खतरा मंडरा रहा। हरे झंडे फिर से लहर रहे। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, इससे सावधान रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहने पर घिरे CM योगी, चुनाव आयोग ने भी मांगी रिपोर्ट

इससे पहले गुरुवार को भी योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया था। योगी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया था। साथ ही योगी ने कहा कि कांग्रेस के कारण ही देश का विभाजन हुआ। इसके लिए मुस्लिम लीग व कांग्रेस का गठजोड़ जिम्मेदार था। यह देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है। कांग्रेस देश के लिए खतरा बन रही है।

यह भी पढ़ें- आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे कांग्रेस के लोग, गोली और गोला खिलाती है मोदी जी की सेना: योगी