योगी ने मुस्लिम लीग को वायरस बताकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा सोचिये अगर ये जीते तो क्‍या होगा

मुस्लिम लीग
सीएम योगी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं की जबान भी तीखी होती जा रही है। शुक्रवार को कुछ ऐसी ही जबान का इस्‍तेमाल यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने किया है। उन्‍होंने आज मुस्लिम लीग को एक वायरस बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही स्‍वतंत्रता संग्राम और मंगल पांडेय का भी जिक्र करने के साथ ही कांग्रेस से सावधान रहने की जनता को नसीहत दी है।

सीएम योगी ने आज अपने ट्विटर एकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। योगी इतने पर नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा? ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने अब जारी की 46 लोकसभा के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, जयंत सिन्‍हा, नरेंद्र तोमर समेंत कई दिग्‍गजों को भी मिला टिकट

मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि…

वहीं इसके बाद अपने एक अन्‍य ट्विट में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिलकर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया, आज फिर वही खतरा मंडरा रहा। योगी ने नसीहत देते हुए आगे कहा कि हरे झण्डे फिर से लहर रहे। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिये। सीएम के इस तीखे ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचनाओं और सराहनाओं का दौरा शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें- स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में मुलायम का नाम नहीं होने पर, योगी का अखिलेश पर तीखा हमला, “जो बाप का न हुआ, वो आपका क्‍या होगा”

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1114021797056278528

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1114023042399662080