सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकार में भर्तियों के नाम पर जमकर होती थी उगाही: योगी

कानपुर में योगी
कानपुर में बैठक को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ।

आरयू ब्‍यूरो, 

कानपुर/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र व उत्‍तर प्रदेश सरकार ने नौजवानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाकर उनको लागू करने का काम किया है। जबकि पिछली सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों में भर्तियों के नाम पर जमकर धन उगाही होती थी।

ये बातें सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कानपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक का शुभारंभ करने के बाद कही। विरोधी दलों पर हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि प्रतिभावान नौजवानों के हकों पर डाका डालकर अपने पराए के आधार पर नियुक्तियां होती थी, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद हमने नई भर्तियों के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियों के मापदण्ड तय किये। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी सरकार द्वारा कई निर्णय लिये गए।

यह भी पढ़ें- महागठबंधन से घबराने की जरूरत नहीं, मोदी-योगी सरकार के कामों से बढ़ी है भाजपा की लोकप्रियता: महेंद्र

इस दौरान सीएम ने युवाओं की बात करते हुए कहा कि युवाओं में राष्ट्रवादी विचारधारा को जागृत करते हुए पार्टी से जोड़ने का काम युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करना चाहिए। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है। सत्ता परिवर्तन में हमेशा युवाओं ने अग्रणीय भूमिका निभाई है। देश में भी 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी युवाओं की पहली पंसद बने और युवाओं ने ही मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह भी पढ़ें- नए वोटरों के लिए भाजपा चलाएगी ‘मिलेनियम वोटर अभियान’, सुनील बंसल ने तैयार की ये रणनीति

योगी ने अगामी लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आहवाहन किया कि वे लोकसभा चुनाव चुनौती के रूप में लेते हुए अभी से अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर बूथ स्तर तक युवा मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के काम में जुट जाएं।

बैठक को भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश, प्रदेश महामंत्री एवं युवा मोर्चा प्रभारी अशोक कटारिया, सलिल विश्‍नोई विश्नोई, नीलिमा कटियार, योगी सरकार के सरकार मंत्री सत्यदेव पचौरी, सतीश महाना ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद, योगी की कैबिनेट में इन फैसलों पर भी लगी मुहर