एलयू में छात्रों से बोले दिनेश शर्मा, एक दिन में किसी भी लक्ष्‍य को नहीं पाया जा सकता

एलयू
छात्रों को संबोधित करते दिनेश शर्मा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राष्ट्र निर्माण में छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है तथा युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश के वर्तमान हैं तथा भूत और भविष्य के बीच पुल का भा काम करते हैं।

ये बातें मंगलवार को यूपी के उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्‍वविद्यालय के मालवीय सभागार में एलयू के शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ‘‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’’ विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।

युवाओं पर बोलते हुए दिेनेश शर्मा ने आगे कहा कि युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षा से भरे होते हैं, उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी सपने होते हैं, समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्ति का अपना एवं परिवार का निर्माण जरुरी है।

वहीं वर्तमान की परिस्थितियों पर दिनेश शर्मा ने कहा कि युवा कुछ पा लेने की बेचैनी एवं खो देने के डर के साथ जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करना होगा और किसी व्यक्ति को अपना प्रेरणा स्‍त्रोत बनाकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।

यह भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर हवा में लहराने लगा BJP सांसद का हेलीकॉप्टर, बाल-बाल बचे

साथ ही डिप्‍टी सीएम ने ये भी कहा कि किसी भी लक्ष्य को एक दिन में प्राप्त नहीं किया जा सकता, हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर कोशिश करते रहना होगा। जीवन में ऊंचाइयों पर जाना है तो अपने अंतर्मन में सकारात्मक परिवर्तन करना होगा। उन्होंने कहा कि ऊंचाइयों पर पहुंच जाना ही सब कुछ नहीं होता, बल्कि जरूरी है कि शिखर पर पहुंच कर उस पर स्थिर रहें और अहंकार से दूर रहें।