होली की शुभकामनाओं के साथ मुख्‍यमंत्री ने कहा, “जातिवाद, परिवारवाद व भ्रष्‍टाचार के दहन का लें संकल्‍प”

तोक्यो ओलंपिक

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देने के साथ ही जातिवाद, परिवारवाद व भ्रष्‍टाचार के दहन का संकल्‍प लेने का कहा है।

आज सीएम येागी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विट कर कहा कि आप सभी को होलिका दहन की शुभकामनाएं। साथ ही उन्‍होंने अपने ट्विट में कहा आइए, आज होलिका पर्व पर पवित्र अग्नि में सभी बुराइयों व नकारात्मकता को भस्म करें।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को मेला व चौपाल के जरिए जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा

विपक्ष की ओर निशाना साधते हुए योगी ने आगे कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर हम संकल्प लें कि जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दहन कर देश को प्रगति पथ पर ले चलेंगे।

सत्य एवं विकास रूपी प्रह्लाद की ही होगी विजय: स्‍वतंत्र देव

इसके साथ ही आज बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने भी जनता को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने ट्विट कर कहा कि सभी अग्निपरीक्षाओं में अधर्म का दहन होगा और सत्य एवं विकास रूपी प्रह्लाद की ही विजय होगी। होलिका दहन महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- आखिरकार कार्यवाहक DGP हितेश चंद्र अवस्थी पर ही सीएम योगी ने जताया भरोसा, सौंपी यूपी पुलिस की पूर्णकालिक कमान