लखनऊ: सुशांत गोल्‍फ सिटी में युवक की बेरहमी से हत्‍या, कान भी काटा, अगले महीने होने वाली थी शादी

सुशांत गोल्‍फ सिटी
विवेक सिंह राठौर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्‍नर सिस्‍टम लागू होने के बाद बनाए गए सुशांत गोल्‍फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में मर्डर का पहला मामला सामने आया है। इलाके में सोमवार को एक युवक की निर्ममता से हत्‍या कर दी गयी। युवक की लाश सड़क किनारे मिली है। उसका सिर कूंचने के साथ ही हत्‍यारों ने युवक का कान भी काट दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ अपनी छानबीन शुरू कर दी है। होली के ठीक एक दिन पहले हुई युवक की हत्‍या से परिजनों में कोहराम मचा था। घटना का एक दुखद पहलू यह भी है कि युवक की अगले महीने शादी भी होने वाली थी। पुलिस हत्‍या के पीछे युवक के किसी जानने वाले का ही होने की आशंका जता रही है। वहीं परिजनों ने भी अपने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्‍या करने का अंदेशा जताया है।

सुशांत गोल्‍फ सिटी पुलिस के अनुसार गोसाईगंज के दाउदनगर गांव निवासी श्रीराम मिलन सिंह का बेटा विवेक सिंह राठौर ऊर्फ गोलू (22) गन्‍ना संस्‍थान में संविदा कर्मी था। रविवार दोपहर वह लखनऊ शहर जाने की बात कहकर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से निकल रहा था। तभी पिता श्रीराम मिलन सिंह ने भी सेवईं नहर पुल सब्‍जी लेने के लिए उसके साथ चलने की बात कही थी, तो वह राजी हो गया। जिसके बाद श्रीराम मिलन सेवईं पुल पर उतर गए और गोलू बुलेट से आगे निकल गया।

रात में मां को किया था फोन

पुलिस के अनुसार विवेक ने रविवार की रात दस बजे अपनी मां को मोबाइल पर कॉल किया था। बात होने पर उसने कहा था कि रात ज्‍यादा हो जाएगी। कल सुबह ड्यूटी करने के बाद वह घर लौटेगा।

वहीं आज सुबह ग्रामीणों ने गोलू की लाश सेवईं पुल के किनारे पड़ी देखी तो मौके पर भीड़ जमा हो गयी। उसके सिर को किसी भारी चीज से कूंचा गया था, जबकि कान किसी धारदार हाथियार से काटा गया था, इसके अलावा उसके शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर भी चोट के निशान थे। वहीं गोलू की बुलेट बीच सड़क पड़ी हुई थी। ग्रामीणों में से किसी ने गोलू की शिनाख्‍त करते हुए इसकी जानकारी उसके चचेरे भाई घनघोर सिंह को दी।

यह भी पढ़ें- छात्रा की होने वाली थी शादी, युवक ने जंगल में ले जाकर कर दी हत्‍या, खुद को भी मारा चाकू

हत्‍या की जानकारी लगते ही परिजन रोते-कलपते हुए मौके पर पहुंचें। इसी बीच सूचना पाकर मौके सुशांत गोल्‍फ सिटी की पुलिस के अलावा पुलिस के अन्‍य आलाधिकारी भी घटनास्‍थल पर पहुंच गए।

सुशांत गोल्‍फ सिटी
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस के अधिकारी।

हत्‍या को हादसे का रूप देने की हुई कोशिश

पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि गोलू की हत्‍या घटनास्‍थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में की गयी थी। पुलिस को उस मकान में खून के निशान भी मिले हैं। समझा जा रहा है कि किसी जानने वाले ने ही गोलू को धोखे से वहां बुलाने के बाद उसकी हत्‍या कर दी होगी। उसके बाद हत्‍या को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसके शव व मोटरसाइकिल को सड़क पर लाकर डाल दिया होगा। जिससे कि किसी बड़ें वाहन की चपेट में आने से लोगों को लगे की गोलू की मौत रोड एक्सिडेंट में हुई होगी।

पिछले महीने हुआ था तिलक

गोलू के परिजनों के अनुसार पिछले महीने की नौ तारीख को ही बाराबंकी निवासी एक युवती से उसका तिलक हुआ था, जबकि आने वाली 20 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी। घर में शादी की तेजी से तैयारी चल रही थी, लेकिन हत्‍यारों ने एक झटके में ही उनकी सारी खुशियां छीन ली।

यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्‍स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्‍त ने की थी हत्‍या

वहीं अब सुशांत गोल्‍फ सिटी कोतवाली में पिता श्रीराम मिलन सिंह की तहरीर पर अज्ञात हत्‍यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस उनका पता लगा रही है। पुलिस गोलू की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही शक के आधार पर गांव के भी कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।