आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर क्राइम का ग्राफ चढ़ता जा रहा है। चौक में लूट के दौरान कर्मचारी की हत्या व गोमतीनगर विस्तार में मामूली विवाद में बीटेक के छात्र की चाकू से गोदकर जान लेने के मामले में अभी पुलिस सभी हत्यारोपितों व खूनी लुटेरों को पकड़ भी नहीं पायी थी कि शनिवार को नगराम के नेवाज खेड़ा स्थित जंगल में बीए थर्ड ईयर की छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।
20 वर्षीय छात्रा की हत्या का आरोप उसके ही एक जानने वाले युवक पर लगा है। फिलहाल युवक ने भी खुद को चाकू से घायल कर लिया है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- चौक में गुटखा एजेंसी पर बदमाशों का धावा, कर्मचारी की हत्या कर लूटे लाखों, घिरने पर फायरिंग कर हुए फरार
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हत्यारोपित का छात्रा के घर आना-जाना था। साथ ही छात्रा की शादी होने वाली थी, इसी बात से नाराज होकर युवक छात्रा को धोखे से जंगल में ले गया था, जिसके बाद उसकी हत्या करने के साथ ही खुद को बचाने के लिए अपने भी पेट पर चाकू से हमला कर बैठा था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: दो घंटें में दूसरी दुस्साहसिक हत्या, अब गोमतीनगर में अपार्टमेंट के गेट पर इनोवा सवार छात्र को चाकू से गोदकर मार डाला, CCTV में कैद हुई वारदात
छात्रा अंजू रावत के पिता रामफेर रावत ने हत्या के बाद पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आज दोपहर करीब ढाई बजे अंजू गांव की ही महिला कुंवारा के साथा करोरा बाजार खरीदारी करने गयी थी। इस दौरान उसकी मुलाकात करोरा निवासी विमल गुप्ता से हुई। विमल का उनके घर आना-जाना था। विमल बाइक पर अंजू को बैठाकर नेवाज खेड़ा के जंगल में ले गया और पेट में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
नगराम पुलिस अब तहरीर के आधार पर विमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल पेट में चाकू मारने की वजहें से विमल पुलिस की निगरानी में ट्रामा सेंटर में भर्ती है। जहां से डिस्चार्ज होते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी।
हत्या कर बचने की फिराक में था विमल
नगराम पुलिस के अनुसार विमल ने आज दोपहर अपने भाई मयंक को फोन कर बताया था कि कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया है। यह जानकारी मयंक ने पुलिस को दी और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा था। घटनास्थल पर छात्रा की लाश पड़ी थी, उसके पेट पर चाकू से वार किए गए थे, जबकि कुछ ही दूरी पर विमल भी चाकू के वार से घायल होकर पड़ा था।
इसके अलावा विमल की बाइक व जहर की शीशी भी घटनास्थल पर पड़ी थी। पुलिस ने गहनता से घटनाक्रम व विमल के बयान की कड़ियां जोड़नी शुरू की तो साफ हो गया कि विमल झूठ बोल रहा। वहीं विमल को चाकू से ऐसी चोट भी नहीं लगी थी कि जिससे उसकी जान जाने की संभावना हो। माथा-पच्ची व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को यह समझने में कोई खास देर नहीं लगी कि विमल ने ही हत्या की है।
यह भी पढ़ें- बीटेक छात्र प्रशांत की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में बसपा के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार, मुख्य आरोपित अब भी फरार
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का भी आंकलन था कि अंजू व विमल में प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात रही होगी। आज विमल ने अंजू के साथ जहर पीकर जान देने की बात की होगी। हालांकि अंजू के नहीं मानने से बौखलाए विमल ने चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली होगी। कुछ लोग घटना के पीछे एकतरफ प्यार के पागलपन को भी जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्त ने की थी हत्या
एसीपी मोहनलालगंज ने बताया कि विमल ने हत्या किये जाने की बात कबूल ली है। अब तक की छानबीन में यह सामने आ रहा है कि अंजू की शादी होने वाली थी, कुछ दिन पहले ही लड़के वाले भी उसे देखने आए थे। इस बात से विमल काफी नाराज चल रहा था, इसी नाराजगी के तहत आज उसने अंजू की हत्या कर दी। जिसके बाद खुद को बचाने के लिए उसने अपने ऊपर भी चाकू से हमला किया था। विमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की जांच की जा रही है।