आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चौक में गुटखा व्यापारी के कर्मचारी की हत्या कर हुई लाखों की लूट के मामले में लखनऊ पुलिस हाथ-पैर ही मार रही थी कि गोमतीनगर विस्तार स्थित एक अपार्टमेंट के गेट पर बीटेक के छात्र की चाकू से गोदकर की गयी हत्या से राजधानीवासी दहल उठें हैं। गुरुवार को दो घंटे के अंदर दिनदहाड़े हुई इस दूसरी वारदात ने तो पुलिस अधिकारियों के माथे पर भी पसीना ला दिया है।
घटना की जानकारी लगने पर मौके पर गोमतीनगर पुलिस के अलावा पुलिस के तमाम अधिकारियों व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की। शुरूआती जांच में युवक की हत्या के पीछे छात्रों के आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में हत्या की पूरी घटना कैद मिली है। सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से वाराणसी के बाबतपुर इलाके का निवासी प्रशांत सिंह (24) फैजाबाद रोड स्थित बीबीडी कॉलेज में बीटेक सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। प्रशांत अपने मित्र आलोक व दो अन्य दोस्तों के साथ लोहिया पार्क के सामने विजय खंड में किराये के मकान में रहता था।
पुलिस के अनुसार आज प्रशांत सिंह का जन्मदिन था। अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए वह मुंहबोली बहन को लेने गोमतीनगर विस्तार स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट किराए की इनोवा से पहुंचा था। जहां पहले से ही घात लगाए करीब दर्जन भर बदमाशों में से तीन ने अपार्टमेंट के गेट पर ही इनोवा रोकने के साथ उसका शीशा तोड़कर प्रशांत के सीने व पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ करीब आधा दर्जन वार कर दिए।
यह भी पढ़ें- चौक में गुटखा एजेंसी पर बदमाशों का धावा, कर्मचारी की हत्या कर लूटे लाखों, घिरने पर फायरिंग कर हुए फरार
घटना के समय पास में ही सिक्योरिटी एजेंसी के चार सुरक्षाकर्मियों समेत दर्जनभर लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने भी हत्यारों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। वहीं हमले में बुरी तरह घायल प्रशांत कार से निकलकर करीब सौ मीटर दूर स्थित अपार्टमेंट के एम ब्लॉक की लिफ्ट के पास जाकर गिर पड़ा। सुरक्षाकर्मियों से जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशांत को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कल ही आलोक के जन्मदिन की पार्टी में हुई थी मारपीट
पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रशांत के साथ रहने वाले आलोक का कल जन्मदिन था। जिसके लिए फैजाबाद रोड स्थित (सफेदाबाद) कालिका हट में एक पार्टी आयोजित की गयी थी। इसी पार्टी में बीबीडी में पढ़ रहे बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अर्पण शुक्ला से प्रशांत का झगड़ा हो गया का। झगड़े की वजह सीनियर व जूनियर के बीच बातचीत के तरीका बना था। इस दौरान अर्पण की पिटाई भी की गयी थी। अर्पण ने इसी बात को लेकर देख लेने की प्रशांत को धमकी दी थी।
घटनास्थल पर पहुंची डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र बर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुधवार की पार्टी में विवाद का बदला लेने की बात सामने आ रही। इसमें बीबीडी के छात्र के अलावा दूसरे युवक भी शामिल थे। छात्रों को चिन्हित करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगायी गयी है।
मोटरसाइकिलों से आए थे दर्जनभर हमलावर
प्रशांत सिंह की हत्या के लिए हमलावर पूरी तैयारी से आए थे। बाइकसवार करीब एक दर्जन युवक अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट से कुछ आगे खड़े थे, जबकि लाल बुलेट (मोटरसाइकिल) पर सवार होकर तीन हमलावर अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे। हमलावरों ने पहले ड्यूटी पर तैनात अमेठी निवासी गार्ड अशोक कुमार से कहा कि वह एम ब्लॉक में एक युवती की बर्थडे पार्टी में आए हैं। अशोक ने जब उनको रोककर इंटरकॉम से पता किया तो दूसरी ओर से बताया गया कि आज घर में कोई बर्थडे पार्टी नहीं है। इस पर लक्ष्मण और तीन अन्य सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया तो हमलावर गार्ड को गेट न खोलने पर उसे तोडऩे की धमकी देने लगे।
अपार्टमेंट में कार के पीछे से आए हमलावर
गेट पर तीनों हमलावर गार्डों से अभद्रता कर ही रहे थे कि अपार्टमेंट का पास लगी हुई एक कार वहां आ गई। पास देख गार्ड ने पहले बैरियर फिर गेट खोल उस कार को पास करा दिया। ठीक उसी समय कार के पीछे इनोवा सवार प्रशांत सिंह भी भीतर आ गया। दोनों कारों के पीछे तीनों हमलावरों ने अपनी बुलेट छोड़ पैदल ही अपार्टमेंट के गेट में दाखिल होते ही इनोवा को रोक लिया। चालक व प्रशांत कुछ कर पाते इससे पहले ही हमलावरों ने इनोवा का शीश तोड़ते हुए प्रशांत पर चाकू से हमला कर दिया।
आलोक ने भिजवाई थी कार
जिस इनोवा कार से प्रशांत अलकनंदा अपार्टमेंट आया था, वह हुसैनगंज निवासी इरशाद की ट्रैवल एजेंसी की थी। इस कार को इरशाद का भाई साजिद चला रहा था। साजिद की बात आलोक से फोन पर हुई थी। बताया जा रहा है कि आलोक ने ही बुधवार को सफेदाबाद में हुई अपनी जन्मदिन पार्टी के लिए यह कार ट्रैवल एजेंसी से बुक कराई थी, जिसका कुछ भुगतान लेने के लिए साजिद ने आलोक को फोन किया था। आलोक ने साजिद को गोमतीनगर के लोहिया पार्क चौराहे से प्रशांत को लेकर अलकनंदा अपार्टमेंट लेकर जाने को कहा था।
तालियां बजाकर मनाया हत्या का जश्न
प्रशांत सिंह पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला करने के बाद तीनों हमलावर तालियां बजाते हुए बाहर निकले। तीनों को तालियां बजाते हुए बाहर निकलते देख कुछ दूर खड़े उनके अन्य साथी अपनी बाइक स्टार्ट कर आगे बढ़ गए, जबकि तीनों हमलावर भी बुलेट से उनके पीछे होते हुए भाग निकले।
मेन गेट का सीसीटीवी दो महीने से था खराब
इस घटना ने एक बार फिर अपार्टमेंट की सुरक्षा के दावों की पोल खुल गयी। लापरवाही का आलम यह था कि मेन गेट पर लगा दोनों सीसीटीवी कैमरा करीब दो महीनों से खराब था। गेट पर तैनात गार्ड अशोक कुमार के अनुसार कई बार शिकायत के बाद भी कैमरा नहीं बनवाया गया। हालांकि अपार्टमेंट के गेट से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गयी, लेकिन गेट के खराब कैमरों की वजहें से हत्यारों व उनके वाहनों के नंबरों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस अब गोमतीनगर विस्तार स्थित अन्य सीसीटीवी कैमरों के आधार पर हत्यारों की शिनाख्त के प्रयास में लगी है।
आने की हुई थी सटीक मुखबिरी
प्रशांत जिस समय अलकनंदा अपार्टमेंट में अपनी मुंहबोली बहन को लेने आने वाला था, उसकी सटीक मुखबिरी पहले ही हो चुकी थी। पुलिस मान रही है कि प्रशांत के अलकनंदा आने की सूचना आपस के ही छात्रों ने दूसरे ग्रुप को दी थी। अब पुलिस प्रशांत के साथ आलोक और दूसरे छात्र गुटों के मोबाइल नंबरों से डिटेल खंगाल रही है।
साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रशांत से पहले ही हमलावर अपार्टमेंट में क्यों दाखिल होने चाहते थे। पुलिस हत्या के लिंक उस फ्लैट में रहने वालों लोगों से भी जोड़ रही है, जिसमें पार्टी चलने की बाद हमलावरों ने गार्डों से कही थी।