दर्दनाक: जनेश्‍वर पार्क के पास ASP श्‍वेता श्रीवास्‍तव के इकलौते बेटे की तेज रफ्तार कार ने ली जान, चालक की तलाश में लगी पांच टीमें

एएसपी श्‍वेता श्रीवास्‍तव
नैमिष श्रीवास्‍तव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार वाहनों का कहर आए दिन लोगों की जान ले रहा। इसी क्रम में मंगलवार को गोमतीनगर विस्‍तार क्षेत्र के जनेश्‍वर पार्क के पास एक कार ने एएसपी श्‍वेता श्रीवास्‍तव के नौ वर्षीय बेटे को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर से मासूम की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर कार लेकर भागने में सफल रहा।

दुर्घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि पुलिस महकमें में भी शोक की लहर दौड़ गयी। एक्सिडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर विस्‍तार पुलिस ने घटनास्‍थल का निरीक्षण करने के साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी कार का पता लगा रही है। वहीं डीजी समेत पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों ने श्‍वेता श्रीवास्‍तव व उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्‍यालय में तैनात एएसपी श्‍वेता श्रीवास्‍तव का नौ वर्षीय बेटे नैमिष श्रीवास्‍तव स्‍केटिंग की प्रैक्टिस के लिए जनेश्‍वर मिश्र पार्क गया था। वहां से लौटते समय जी-20 रोड पर पीछे से आयी तेज रफ्तार कार ने मासूम को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर मारने के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। लोगों ने खून से लथपथ नैमिष को उपचार के लिए अस्‍पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्‍तव ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोमतीनगर विस्‍तार पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिस मुख्‍यालय में कार्यरत एडिशनल एसपी श्‍वेता श्रीवास्‍तव के बेटे को जी-20 रोड पर स्‍केटिंग की प्रैक्टिस के दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्‍कर मार दी है। जिसे अस्‍पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाईं गयीं हैं। जल्‍द ही घटना के लिए जिम्‍मेदार को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- PGI में तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्‍कर, स्‍कूल से घर लौट रहे मासूम की दर्दनाक मौत, मां-बच्‍ची घायल, ड्राइवर फरार

बताते चलें कि एसआइटी में तैनात श्‍वेता श्रीवास्‍तव की गिनती तेज-तर्रार पीपीएस अफसरों को होती है। वह काफी समय तक गोमतीनगर एसीपी के पद भी तैनात रहीं हैं। वहीं इकलौते बेटे की मौत की खबर लगते ही जहां पुलिस कारचालक का पता लगाने में जुट गयी है। वहीं श्‍वेता श्रीवास्‍तव के आज घर पहुंच स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, डीजी ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा, पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ एसबी शिरडकर, एडीजी डीके ठाकुर, एडीजी पीयूष मोर्डिया, एडीजी नवीन अरोरा के अलावा पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह, उपाध्यक्ष पूर्णेन्दु सिंह समेत पुलिस के कई अन्‍य अधिकारियों ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए मासूम को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज में ई-रिक्‍शा चालक को रौंद डिवाइडर से टकरा पलटी तेज रफ्तार कार, दो गंभीर रूप से घायल