कांग्रेस का प्रदेश सरकार पर निशाना, योगीराज में जान जोखिम में डालने के बराबर न्याय मांगना, सरकारी संरक्षण में बढ़ा अपराध

योगीराज में जान जोखिम

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि योगीराज में न्‍याय मांगने का मतलब है जान जोखिम में डालना। यूपी में सरकारी संरक्षण में अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने आज अपने एक बयान में कहा कि आए दिन प्रदेश में हो रहे अपराधों को देखकर यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में महा जंगलराज कायम है। उन्होंने कौशाम्बी में बलात्कार पीड़िता की आरोतिपों द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर दिनदहाडे़ की गई निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि योगीराज में न्याय मांगना अपनी जान जोखिम में डालने के बराबर है।

अपराधियों के बुलंद हौसले को…

कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पांडेय ने कहा कि अपराधियों में कानून का भय पूरी तरह समाप्त हो चुका। प्रतिदिन बेखौफ अपराधी नये-नये अपराधों को अंजाम दे रहें जिससे प्रदेश की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही। कौशाम्बी की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि य युवती ने आरोपितों पर तीन साल पहले बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था, आरोपित का भाई हत्या के मामले में लचर पैरवी के कारण जमानत पर छूट गया था। जिसके बाद युवती ने समझौता नहीं किया तो उसकी दिनदहाड़े कुल्‍हाड़ी से काटकर हत्‍या कर दी गयी। यह घटना प्रदेश में पुलिस तंत्र असफलता व व्याप्त जंगलराज और अपराधियों के बुलंद हौंसलों को दिखाती है।

राजस्थान की कानून-व्यवस्था पर प्रश्‍न चिन्ह लगाना हास्यास्पद

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अजय ने कहा कि साल 2017 से 2021 के बीच रेप के बाद हत्या के सबसे ज्‍यादा मामले यूपी में हुए हैं। साथ ही प्रदेश अध्‍यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान वहां की कानून-व्यवस्था पर प्रश्‍न चिन्ह लगाने को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यूपी में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम हैं, अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हो रही, जिसे रोक पाने में अक्षम मुख्यमंत्री अपने भाषणों से स्वयं का मजाक बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जन आक्रोश रैली में बोलीं प्रियंका, जो भी अधिकार कांग्रेस ने जनता को दिए, भाजपा ने उसे छीना, चुनाव में लाते हैं भावनात्‍मक मुद्दे