प्रियंका का बड़ा ऐलान, यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर दस लाख तक किसी भी बीमारी का होगा मुफ्त इलाज

दस लाख तक मुफ्त इलाज
कांग्रेस ने आज जारी किया अपनी प्रतिज्ञा का पोस्‍टर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा, वैसे-वैसे कांग्रेस भी जनता के प्रति अपनी मंशा साफ करती जा रही। हाल ही में छात्राओं को स्‍कूटी-स्‍मॉर्टफोन व बेरोजगारों को 20 लाख नौकरी देने समेत यूपी की जनता के प्रति अपनी सात प्रतिज्ञाएं बताने वाली कांग्रेस ने सोमवार को एक और बड़ा धमाका किया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए विरोधी दलों में हलचल पैदा कर दी है। प्रियंका ने घोषणा की है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी को कोई भी बीमारी हो, उसपर होने वाले दस लाख तक का खर्च सरकार उठाएगी।

प्रियंका के इस ऐलान के पूरा होने पर यूपी के उन लाखों लोगों को राहत मिल जाएगी जो पैसे के आभाव में अपना उपचार नहीं कराने से तकलीफ में जी रहें हैं। साथ ही आज प्रियंका ने कोरोना काल में मची कभी नहीं भूलने वाली तबाही का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर भी निशाना साधा है।

‘प्रतिज्ञा यात्रा’ को झंडी दिखा प्रियंका गांधी ने की 20 लाख युवाओं को नौकरी व किसानों के कर्ज माफी समेत की सात घोषणाएं

कांग्रेस की प्रतिज्ञा का जिक्र करते हुए प्रियंका ने आज एक पोस्‍टर के साथ ट्विट किया है। कांग्रेस की चुनावी घोषणा की जानकारी देते हुए प्रियंका ने कहा है कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्‍तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी है।

साथ ही कांग्रेस महासचिव ने चुनाव से पहले किये जाने वाली कांग्रेस की प्रतिज्ञा का जिक्र करते हुए कहा है कि सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता की किसी भी बीमारी का दस लाख तक खर्च सरकार कराएगी।’

यह भी पढ़ें- PM के संसदीय क्षेत्र में विशाल रैली कर मोदी-योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका, “जनता दुखी-त्रस्‍त, प्रधानमंत्री के मित्र रोज कमा रहें हजारों करोड़”