रालोद के आधा दर्जन नेताओं को कांग्रेस में शामिल कर खाबरी ने कार्यकर्ताओं से कहा, सड़कों पर उतरना होगा भाजपा के नफरती एजेंडे के खिलाफ

रालोद नेता कांग्रेस शामिल
रालोद नेताओं को पार्टी में शामिल कराते कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव की आहट के बीच राष्‍ट्रीय लोकदल को आज कांग्रेस ने झटका दिया है। रालोद के करीब आधा दर्जन नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष बृजलाल खाबरी ने नए सदस्‍यों को कांग्रेस में स्‍वागत करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा है कि भाजपा नफरत फैला रही है, इसके नफरती एजेंडों के खिलाफ हमें सड़क पर उतरकर संघर्ष करना होगा।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका ने मोदी सरकार पर लगाया बृजभूषण के सामने नतमस्तक होने का आरोप

आज कांग्रेस की सदस्‍यता लेने वालों में लखीमपुर खीरी से राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष सीमाब अहमद उर्फ चांद मियां, रालोद प्रदेश महासचिव ज्योति प्रकाश अग्रवाल, पंडित शिव प्रसाद द्विवेदी जिलाध्यक्ष लखीमपुर खीरी, खुर्शीद बेग ब्लाक अध्यक्ष, अली अकबर एडवोकेट जिला महासचिव लखीमपुर, रामपाल सिंह यादव कार्यालय प्रभारी राष्ट्रीय लोकदल के साथ मोहम्‍मद असलम, मोईन खान, आजाद खान, मोहम्मद इमरान, महफूज खान, चन्द्र प्रकाश बाजपेई, प्रकाश चन्द्र वर्मा, रामजी शाक्य, अजीत सिंह, प्रमोद कुमार, आनंद कुमार व अन्‍य शामिल रहें।

महिलाएं, युवा, किसान, व्यापारी मोदी सरकार से त्रस्त

सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजलाल खाबरी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में देश की जनता पर महंगाई-बेरोजगारी की करारी मार दी है। देश की महिलाएं, युवा, किसान, छोटे व्यापारी आज सरकार की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह त्रस्त हो चुके है। इसलिए समूचा जनमानस कांग्रेस के पुराने दिनों को फिर से याद कर रहा। यही वजह है कि लगातर प्रदेश स्तर से लेकर जिला और ब्लॉक व ग्राम इकाई स्तर पर आज जनमानस एक बार फिर पूरी उम्मीद और भरोसे के साथ कांग्रेस से जुड रहा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हो रालोद के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा, ED के डर से भाजपा के खिलाफ नहीं बोल रहें, अखिलेश, मायावती व जयंत चौधरी

आज प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनें राजनैतिक व सामाजिक स्वाभिमान सम्मान के लिए एकजुटता के साथ सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना होगा। आज जरूरत है कि कांग्रेसजनों को गंभीरता के साथ भारतीय जनता पार्टी के नफरत विघटन के एजेंडे को हर मोर्चे पर विफल करना होगा।

इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विधायक प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, रालोद के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष व कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता डॉ. मसूद अहमद, प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, संगठन सचिव अनिल यादव व अन्‍य मौजूद रहें।