14 साल के कैरन काजी से इंप्रेस हुए एलन मस्क, Space-X में बनाया इंजीनियर

कैरन काजी

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। जिस उम्र में बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा पास करते हैं, उस उम्र में कैरन काजी को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने अपने यहां नौकरी दी है। कैरन काजी की प्रतिभा देख हर कोई हैरान है और इसकी काफी चर्चा हो रही है। मशहूर उद्योगपत‍ि एलन मस्‍क भी इसका टैलेंट देखकर फ‍िदा हो गए और अपनी कंपनी में नौकरी दे दी। कैरन काजी की उम्र महज 14 साल है और उसने टेस्ला में नौकरी के लिए जरूरी ‘तकनीकी चुनौती’ और ‘फन’ इंटरव्यू प्रक्रिया को आसानी से पास कर लिया। ऐसे में काजी अब सबसे कम उम्र का शख्स बन गया है जिसे स्पेसएक्स ने नौकरी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कैरन काजी ने केवल 11 साल की उम्र में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी और इसी महीने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इस विषय में स्नातक कर लेगा। काजी स्पेसएक्स में अपना नया काम शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, और उनसे उम्मीद है कि वह अपने कौशल का उपयोग करके कंपनी को मंगल ग्रह पर मानव भेजने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद कर सकेगा।

काजी ने लिंक्डइन पर लिखा, ‘मैं स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में इस धरती पर सबसे अच्छी कंपनी में शामिल हो रहा हूं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजी स्पेसएक्स में काम शुरू करने के लिए अपनी मां के साथ कैलिफोर्निया के प्लेजेंटन से वाशिंगटन जाने की तैयारी में जुटा है।

यह भी पढ़ें- वोटिंग के बाद एलन मस्क का ऐलान, मूर्ख के मिलते ही Twitter के CEO पद से देंगे इस्तीफा

बताया जा रहा है कि बेहद कम उम्र में समाचार और करेंट अफेयर्स में काजी की प्रारंभिक रुचि देख परिवार उसकी प्रतिभा समझने लगा था। काजी जब केवल दो साल का था तभी से वह पूरे वाक्य बोल सकता था। किंडरगार्टन आने तक वह अपने दोस्तों और शिक्षकों को उन न्यूज स्टोरी के बारे में बताने लगा था जो वह रेडियो पर सुनता था।

जब काजी तीसरी कक्षा में था और उसकी उम्र केवल नौ साल थी, उसे लगा कि उसके लिए इस कक्षा की पढ़ाई ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं थी। इसके बाद उसके माता-पिता ने उनकी शैक्षणिक क्षमता को पहचानते हुए उसे एक सामुदायिक कॉलेज में दाखिला दिलाया। काजी ने कहा, ‘मुझे तब लगा कि मैं उस स्तर पर सीख रहा हूं, जो मुझे सीखना चाहिए था।’

यह भी पढ़ें- एलन मस्क का हुआ Twitter, 44 अरब डॉलर में हुई डील