एलन मस्क का हुआ Twitter, 44 अरब डॉलर में हुई डील

एलन मस्‍क

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। फ्री स्‍पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट करने की वकालत करने वाले मस्‍क ने ही इसे खरीद लिया। 44 अरब डॉलर में ट्विटर एलन मस्‍क का हो गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि लाखों यूजर्स और बड़े ग्‍लोबलय लीडर्स की मौजूदगी वाला यह सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म अब प्राइवेट हाथों में होगा, जिसके मालिक एलन मस्‍क हैं।

एलन मस्‍क और ट्विटर बोर्ड के बीच इस डील पर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। बीते हफ्ते इसमें अनिश्‍चितता दिखाई दी, लेकिन जिस तरह का ऑफर एलन मस्‍क की तरफ से दिया गया, उसके बाद ट्विटर बोर्ड ने डील को मंजूरी दे दी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्‍क, ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर कीमत में खरीदने को तैयार है। यह बातचीत अब आगे बढ़ गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि ट्विटर अब एक पब्‍लिक कंपनी ना होकर प्राइवेट कंपनी के तौर पर आगे बढ़ेगी।

डील पर एलन मस्क ने भी ट्वीट कर कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।

यह भी पढ़ें- अब Meta के नाम से जाना जाएगा Facebook, जुकरबर्ग ने की रीब्रांडिंग पहल

वहीं फ्री स्‍पीच को लोकतंत्र का आधार बताते हुए एलन मस्‍क ने कहा कि वह नए फीचर्स के साथ प्रोडक्‍ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं। लोगों का ट्विटर पर भरोसा बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स पर लाना चाहते हैं। स्पैम बॉट्स को हराकर सभी इंसानों को ऑथेन्टिकेट करना चाहते हैं। मस्‍क ने कहा है कि वह कंपनी और यूजर्स कम्‍युनिटी के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।

एलन मस्‍क के ट्विटर को खरीदने की खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में छह फीसदी की तेजी देखी गई है। इस बीच कहा जा रहा है कि मस्‍क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है। अगर मस्‍क ऐसा करते हैं, तो कंपनी को पराग को 300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें- फेक न्यूज व भड़काऊ भाषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और ट्विटर को भेजा नोटिस