भारत के लिए Twitter ने नियुक्‍त किया शिकायत अधिकारी, विनय प्रकाश संभालेंगे कमान

सत्ता का दुरुपयोग

आरयू वेब टीम। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच विवाद के बाद अब ट्विटर ने भारतीय शिकायत अधिकारी के पद पर नियुक्ति करने का काम किया है। ट्विटर की ओर से विनय प्रकाश को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिली जानकारी के अनुसार यदि आपको कोई शिकायत है तो आप अब अपनी शिकायत भेजने के लिए सक्षम हैं।

कंपनी ने इस बाबत वेबसाइट पर सूचना दी है। वेबसाइट में दी गई जानकारी की मानें तो, अपनी शिकायतों को आप विनय प्रकाश को grievance-officer-in @ twitter.com पर भेज सकते हैं। बता दें कि ट्विटर की ओर से पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट में कहा गया कि उसने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त कर लिया है जो भारत का निवासी है और वह नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के अनुरूप आठ हफ्ते में पद पर नियमित नियुक्ति करने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार हुई सख्त, ट्विटर से छिन गया सुरक्षा का अधिकार, अब कुछ भी ‘गैरकानूनी’ मिला तो होगी कार्रवाई नहीं

छोटी टिप्पणी के आदान प्रदाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस साइट ने कहा कि उसने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीओओ) की नियुक्ति कर दी है जो छह जुलाई से प्रभावी है और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्रालय को इससे जुड़ी जानकारी दे दी गयी है। ट्विटर ने इस संबंध में हाई कोर्ट के छह जुलाई के आदेश का पालन करते हुए एक शपथ पत्र दायर किया था।

बता दें कि हाई कोर्ट ने गत छह जुलाई को ट्विटर से आठ जुलाई तक उसे यह बताने को कहा था कि वह नये आइटी नियमों के अनुरूप कब एक भारतीय शिकायत अधिकारी नियुक्त करेगी. इसे बाद कंपनी ने आज भारतीय शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया-OTT प्लेटफॉर्म के लिए सरकार की गाइडलाइंस जारी, Facebook, WhatsApp व ट्विटर से लेकर नेटफ्लिक्स-अमेजन तक के लिए बनें नियम