भारत में Twitter के दो ऑफिस बंद, कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

एलन मस्क

आरयू वेब टीम। एलन मस्‍क ने भारत में ट्विटर के अपने तीन कार्यालयों में से दो को बंद कर दिया है। साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है। एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से कई बड़े बदलाव कंपनी में देखने को मिले हैं। कंपनी ने पिछले साल के अंत में भारत में अपने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत से अधिक को निकाल दिया था। अब राजनीतिक केंद्र नई दिल्ली और वित्‍तीय केंद्र मुंबई में अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है।

ट्विटर का भारत में अब सिर्फ एक ऑफिस रह गया है। कंपनी ने बेंगलुरु के दक्षिणी टेक हब में एक कार्यालय का संचालन अभी जारी रखा है, जिसमें ज्यादातर इंजीनियर काम करते हैं। भारत एकमात्र देश नहीं है जहां मस्क कार्यालय बंद कर रहे हैं। अरबपति सीईओ एलन मस्क ने कर्मचारियों को निकाल दिया है और दुनिया भर के कार्यालयों को बंद कर दिया है। भारत में गूगल जैसी सोशल मीडिया कंपनी लंबे समय के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। वहीं, मस्क के नवीनतम कदमों से पता चलता है कि वह फिलहाल बाजार को कम महत्व दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वोटिंग के बाद एलन मस्क का ऐलान, मूर्ख के मिलते ही Twitter के CEO पद से देंगे इस्तीफा

ट्विटर पिछले वर्षों में भारत के सबसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक मंचों में से एक के रूप में विकसित हुआ है, जिसपर राजनीतिक बहस होती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 86.5 मिलियन फॉलोअर्स इस पर हैं। इसके बावजूद मस्क की कंपनी ने भारत से अपने दो ऑफिसों को बंद करने का फैसला लिया है। इससे यकीनन कंपनी के राजस्व पर असर पड़ेगा।

दरअसल, ट्विटर की स्थिति इस समय ठीक नहीं है। $ 44 बिलियन की खरीद के बाद से, ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय और लंदन कार्यालयों के लिए लाखों डॉलर के किराए का भुगतान करने में विफल रहा है। अवैतनिक सेवाओं पर कई ठेकेदारों द्वारा मुकदमा दायर किया गया है और पैसे जुटाने के लिए पक्षी की मूर्तियों से लेकर एस्प्रेसो मशीनों तक सब कुछ नीलाम कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- जानें एलन मस्क के Twitter पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने पड़ सकते हैं कितने रुपये