अपराधियों पर मेहरबान यूपी पुलिस नागरिकों को परेशान करने में है माहिर: प्रियंका

हिंसक व दरिंदगी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अमेठी जिले में पुलिस कस्टडी में हुई व्यक्ति की मौत पर प्रियंका ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर मेहरबान है, लेकिन नागरिकों को परेशान करने में माहिर है।

यह भी पढ़ें- बोलीं प्रियंका, किसानों के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही बीजेपी सरकार

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी पुलिस अपराधियों पर मेहरबान है, लेकिन हर दिन नागरिकों को परेशान करने में माहिर है। प्रतापगढ़ के सत्य प्रकाश शुक्ला का परिवार बता रहा है कि उनको बच्चों के सामने टॉर्चर किया गया, हापुड़ में इस तरह की घटना हुई थी। भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।’

यह भी पढ़ें- किसान की मौत पर प्रियंका का भाजपा सरकार पर हमला, घटना को बताया निंदनीय, परिवार के लिए कि मुआवजे की मांग

यहां बता दें कि अमेठी जिले के पीपरपुर क्षेत्र में बीते दिनों 26 लाख रुपये की लूट हुई थी। इसी मसले में पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस ने सत्य प्रकाश शुक्ल और उनके दो बेटों को हिरासत में लिया था। परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस थाने में इनसे पूछताछ की गई और इसी दौरान सत्य प्रकाश शुक्ल की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- कर्जमाफी के नाम पर योगी सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा, बिजली बिल के नाम पर भेजा जेल: प्रियंका