आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। आज उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर धोखा किया है, जबकि बिजली बिल के नाम पर किसानों को जेल में डाल दिया
प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि यूपी सरकार ने किसानों को परेशान करने के कई तरीके ईजाद किए हैं। कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया। बिजली बिल के नाम पर उनको जेल में डाला और बाढ़-बारिश से बर्बाद फसल का कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है। यूपी में बीजेपी सरकार को किसान की याद केवल विज्ञापन में आती है।
अपने ट्वीट में आज प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट के जरिये यूपी सरकार पर हमला बोला। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य की अलग-अलग घटनाओं महोबा और हमीरपुर में दो किसानों ने कथित तौर पर कर्ज के मुद्दे पर आत्महत्या की। यूपी ईस्ट से कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बाढ़ और बारिश के कारण खराब हुई फसलों के लिए किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
बताते चलें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी प्रदेश सरकार पर किसानों के मुद्दे पर हमलावर रही है। उन्होंने यूपी सरकार पर किसानों का अपमान करने और उनके साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी ने किसान हित की बात को केवल विज्ञापनों तक सीमित रखा है और जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया है। किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है। बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए।